Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 26 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत जिले के किसानों के बिजली चलित ट्यूबवेलों को सौर ऊर्जा से आच्छादित करने की प्रक्रिया चल रही है। किसान बिजली से संचालित होने वाले ट्यूबवेलों में सोलर लगवाने के लिए अब 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें किसानों को 90 से 100 प्रतिशत की सब्सिडी भी मिलेगी। जिला नेडा परियोजना अधिकारी एसके सिंह ने बताया कि पहले इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 15 दिसंबर तक का ही समय दिया गया था, लेकिन अब किसानों को 31 दिसंबर तक का मौका दिया गया है। जिला नेडा परियोजना अधिकारी के अनुसार मुरादाबाद जनपद में करीब 20 हजार से अधिक किसानों के पास बिजली चलित ट्यूबवेल हैं। अब तक करीब पांच हजार लोगों ने सोलर के लिए आवेदन किया है। इस योजना के तहत किसानों को शत- प्रतिशत सब्सिडी मिल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल