गुमशुदा नाबालिग व महिला को कानपुर से पुलिस ने किया बरामद
हरिद्वार, 26 दिसंबर (हि.स.)। जनपद के कोतवाली झबरेडा के ग्राम ग्राम शेरपुर से लापता हुई नाबालिक व महिला को पुलिस ने यूपी के कानपुर से सकुशल बरामद कर लिया है। महिला ने पति संग हुई कहासुनी के बाद यह कदम उठाया था। पुलिस ने महिला व नाबालिक को परिजनों के स
बरामद हुई महिला व नाबालिक


हरिद्वार, 26 दिसंबर (हि.स.)। जनपद के कोतवाली झबरेडा के ग्राम ग्राम शेरपुर से लापता हुई नाबालिक व महिला को पुलिस ने यूपी के कानपुर से सकुशल बरामद कर लिया है। महिला ने पति संग हुई कहासुनी के बाद यह कदम उठाया था। पुलिस ने महिला व नाबालिक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक 24 नवम्बर को ग्राम शेरपुर, झबरेडा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी बच्चे को दवाई दिलाने के लिए 18 नवम्बर को मंगलौर गई थी। उसके बाद से वह वापस नहीं लौटी। तलाश करने पर भी उनका कुछ पता नहीं चला।

इस संबंध में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला व बच्चों की तलाश शुरू कर दी थी। महिला व बच्चों की तलाश में जुटी पुलिस को सर्विलांस की मदद से कानपुर में दोनों की लोकेशन मिली। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को कानपुर से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला