Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कुल्लू, 26 दिसंबर (हि.स.)। थाना बंजार के तहत पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह मामला आज उस समय सामने आया जब पुलिस गश्त पर थी और तरगाली नाला के समीप पहुंची। पुलिस टीम ने देखा कि एक व्यक्ति सामने से आते हुए घबराया हुआ नजर आया, जिसे संदेह के आधार पर रोक लिया गया।
पुलिस ने जब उस व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 256 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और चरस की खेप को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने जानकारी दी कि आरोपी की पहचान दल बहादुर अधिकारी (47) पुत्र भगत बहादुर अधिकारी निवासी पथरखुला, जिला जुमला, आंचल करनाली, नेपाल के रूप में हुई है। वह वर्तमान में सिमसा, तहसील और डाकघर मनाली में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह