Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- अहमदाबाद में थलतेज गुरुद्वारे में आयोजित कार्यक्रम में सहभागी हुए सीएम
अहमदाबाद, 26 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गुरुवार को ‘वीर बाल दिवस’ के उपलक्ष्य में अहमदाबाद में थलतेज गुरुद्वारे में आयोजित कार्यक्रम में सहभागी हुए। सिख संप्रदाय के गुरु गोविंद सिंहजी के दो छोटे पुत्रों ने राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा के लिए दिए गए बलिदान की स्मृति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से वर्ष 2022 से हर 26 दिसंबर को देशभर में ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर कहा कि देश के स्वाभिमान एवं स्वधर्म रक्षा की परंपरा का महत्वपूर्ण योगदान त्याग, तपस्या तथा बलिदान से परिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ‘वीर बाल दिवस’ देश के युवाओं व बच्चों में ‘राष्ट्र प्रथम’ का भाव प्रेरित करने वाला महत्वपूर्ण दिवस है। पटेल ने कहा कि ‘वीर बाल दिवस’ संस्कृति व मातृभूमि की रक्षा तथा स्वाभिमान के लिए धर्म परिवर्तन के विरुद्ध झुकने के स्थान पर अपने प्राणों की आहुति देने की हमारी शौर्य गाथा का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में दशकों से चली आ रही परंपरा को भारतीय सभ्यता के साथ सुसंगत रूप से जोड़ा है। देश के बच्चों की विशेष उपलब्धियों, उनके साहस व शौर्य का सम्मान करते हुए हर वर्ष 26 जनवरी को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिए जाते हैं, परंतु प्रधानमंत्री ने इस वर्ष से ‘वीर बाल दिवस’ पर ये राष्ट्रीय बाल पुरस्कार देने की नई परंपरा शुरू की है।
गुरुद्वारे में आयोजित शबद कीर्तन में सहभागी हुए मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री इस अवसर पर गुरुद्वारे में आयोजित शबद कीर्तन में सहभागी हुए और उन्होंने भक्तिभावपूर्वक गुरु ग्रंथ साहब का दर्शन-पूजन किया। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने थलतेज गुरुद्वारे में की जाने वाली लंगर सेवा में सहभागी होकर भोजन प्रसाद भी परोसा। इस अवसर पर शहर की महापौर प्रतिभाबेन जैन, सांसद दिनेशभाई मकवाणा, विधायक अमितभाई शाह, जीतूभाई पटेल, अमूलभाई भट्ट, दर्शनाबेन वाघेला, उप महापौर जतिनभाई पटेल, मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष देवांगभाई दाणी तथा प्रदेश एवं शहर संगठन के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में सिख समुदाय के श्रद्धालु उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय