वीरता और बलिदान की प्रेरणा देने वाला है शहीद वीर बाल दिवस ः मुख्यमंत्री फडणवीस
मुंबई, 26 दिसंबर (हि.स.)। गुरु गोबिंद सिंह ने देश, समाज, संस्कृति, धर्म की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार का बलिदान दिया है। गुरु गोबिंद सिंहजी के दो पुत्र जोरावर सिंह और फतेह सिंह हैं। हम इन दोनों की शहादत को शहीद वीर बाल दिवस के अवसर पर हम लोग हमेशा
महाराष्ट्र में सौर ऊर्जा के माध्यम से किसानों को मिलेगी दिन में बिजली :देवेंद्र फडणवीस


मुंबई, 26 दिसंबर (हि.स.)। गुरु गोबिंद सिंह ने देश, समाज, संस्कृति, धर्म की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार का बलिदान दिया है। गुरु गोबिंद सिंहजी के दो पुत्र जोरावर सिंह और फतेह सिंह हैं। हम इन दोनों की शहादत को शहीद वीर बाल दिवस के अवसर पर हम लोग हमेशा याद रखेंगे। इस तरह का व्यक्तव्य मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गोरेगांव में स्थित गुरुद्वारे में व्यक्त किया।

गुरुवार को गोरेगांव के गुरुद्वारे में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मौके पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंहजी और उनके दो पुत्रों जोरावर सिंह और फतेह सिंह से हमारी आने वाली पीढ़ियां प्रेरणा लेती रहेंगी। ेउन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनकी शहादत की कहानी अपनी आने वाली पीढिय़ों तक पहुंचाएं। इस शहीद वीर बाल दिवस पर हम इन दोनों शहीदों और आदरणीय गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके पूरे परिवार के चरणों में नमन करते हैं । इस अवसर पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने गुरु गोबिंद सिंह, उनके दोनों पुत्रों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की वीरता और पूरे परिवार के बलिदान के महत्व को भी बताया।

इस अवसर पर विधायक विद्या ठाकुर, कार्यक्रम के राष्ट्रीय प्रभारी शक्ति सिंह, संयोजक किरण पाटिल, सह संयोजक सुरिंदर सिंह पुरी, सह संयोजिक राणी द्विवेदी, गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव