Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-आरोपित ने चाकू मारकर की खुदकुशी की कोशिश, जीएमसीएच में इलाजरत
गुवाहाटी, 26 दिसंबर (हि.स.)। गुवाहाटी के लास्ट गेट इलाके में एक युवती पर चाकू से हमला कर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। हालांकि, आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार मौसमी गोगोई नामक एक युवती लास्ट गेट इलाके में रेपिडो के लिए रुकी हुई थी। इसी दौरान लास्ट गेट इलाके में स्वीट डिजायर कार पर आए एक युवक ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंचकर जांच-पड़ताल आरंभ किया।
ज्ञात हो कि पान बाजार थाने में युवती द्वारा पूर्व में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। शुरू में यह माना जा रहा था कि प्राथमिकी दर्ज कराने की वजह से ही युवती पर हमला हुआ है। गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी मौत हो गयी।
असम के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए बताया कि गुवाहाटी में एक युवती पर हुए चाकू हमले की घटना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपित ने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया।
आरोपित की पहचान भूपेन दास के रूप में की गयी है। गंभीर रूप से घायल भूपेन को गुवाहाटी मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौसमी गोगोई टिंगखांग की रहने वाली है। मौसमी की पहले शादी हो चुकी थी। मौसमी के पति की कुछ साल पहले एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद मौसमी अपने ससुर की प्रताड़ना के बाद घर लौट आई थी। उसके बाद युवती गुवाहाटी आ गई और एक एनजीओ में काम करने लगी। गुवाहाटी में भूपेन दास से उनका परिचय हुआ। उसके बाद दोनों के बीच रिश्ते बने।
उल्लेखनीय है कि भूपेन दास की शादी हो चुकी है। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। भूपेन दास का परिवार गुवाहाटी के वशिष्ठ में रहता है। भूपेन पेशे से बस ड्राइवर हैं। लेकिन वह समय-समय पर कार किराए पर लेकर चलाता था। भूपेन ने बुधवार को भी क्रिस्मस के लिए कार किराए पर लिया था।
ज्ञात हो कि मौसमी का भूपेन दास के साथ दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन मौसमी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि भूपेन शादीशुदा है। कुछ दिनों पहले मौसमी को पता चला कि भूपेन शादीशुदा है, और तब से मौसमी ने भूपेन से दूरी बनाए रखने की कोशिश की। लेकिन भूपेन को मौसमी की अनदेखी बर्दाश्त नहीं हुई। भूपेन अक्सर मौसमी के किराए के मकान के सामने आकर खड़े हो जाता था। उसने फोन पर खुद को खत्म करने की धमकी भी दी। इससे परेशान होकर मौसमी ने भूपेन दास के विरूद्ध पान बाजार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन भूपेन दास थाने में पेश नहीं हुआ।
दोनों बीते कल शाम 5 बजे से 8.30 बजे तक एक साथ थे। आज मौसमी के मामले में पूछताछ होना था। दोनों में बातचीत हुई। लेकिन उससे पहले ही भूपेन ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया। जीएमसीएच में इलाज करा रहे भूपेन के पर्स से मौसमी की करीब 20 तस्वीरें बरामद हुई हैं।
भूपेन दास का घर नलबाड़ी के सरियाहतली में मालाक की बस्ती में है। वर्तमान में, भूपेन के गांव के घर में कोई नहीं है। मां तो है लेकिन घर पर कोई मौजूद नहीं है। भूपेन अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ गुवाहाटी में रहता है। भूपेन कई सालों से गुवाहाटी में गाड़ी चला रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी