गुजरात के 20 जिलों में बेमौसमी बारिश का पूर्वानुमान
- सुबह घने कोहरे से वाहन चालकों की बढ़ी मुश्किल अहमदाबाद, 26 दिसंबर (हि.स.)। मौसम विभाग ने राज्य में आगामी तीन दिनों तक बेमौसमी बारिश का अनुमान जताया है। गुरुवार को प्रदेश के 20 जिलों में बेमौमसी बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश से मौसम में ठं
अहमदाबाद में माैसम विभााग का  कार्यालय


- सुबह घने कोहरे से वाहन चालकों की बढ़ी मुश्किल

अहमदाबाद, 26 दिसंबर (हि.स.)। मौसम विभाग ने राज्य में आगामी तीन दिनों तक बेमौसमी बारिश का अनुमान जताया है। गुरुवार को प्रदेश के 20 जिलों में बेमौमसी बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ने के साथ घने कोहरे का असर होगा। आज सुबह राज्य के कई जिलों में घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण सर्दी के मौसम में बारिश होने की संभवना जताई गई है। 26 से 28 दिसंबर तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में हल्की बारिश से लेकर 2.5 मिलीमीटर (मिमी) से लेकर 63 मिमी (लगभग ढाई इंच) बारिश हो सकती है। इसके अलावा हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी। दूसरी ओर बारिश से मौसम में ठंडक होगी, लेकिन बाद में न्यूतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ाेतरी भी होगी। इसकी वजह से मौसम की ठंडक कम होती जाएगी।

मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार राज्य में 26 दिसंबर को जिन 20 जिलों में बारिशा होगी उनमें कच्छ, पंचमहाल, गिर सोमनाथ, छोटा उदेपुर, अमरेली, नर्मदा, भावनगर, तापी, दीव, सूरत, बनासकांठा, नवसारी, साबरकांठा, वलसाड, अरवल्ली, डांग, महीसागर, दमण, दाहोद, दादरा नगर हवेली शामिल हैं। इसके अलावा 27 दिसंबर को बनासकांठा, डांग, साबरकांठा, नवसारी, अरवल्ली, वलसाड, पंचमहाल, तापी, दाहोद, राजकोट, महीसागर, जूनागढ़, वडोदरा, अमरेली, भरुच, भावनगर, छोटा उदेपुर, गिर सोमनाथ, नर्मदा, कच्छ और सूरत का समावेश है। 28 दिसंबर को डांग, तापी, नवसारी, अमरेली, वलसाड और भावगन में बारिश होगी।

मौसम विभाग के अनुसार गुजरात में न्यूनतम तापमान में बढ़ाेतरी हुई है जिससे सर्दी का जोर घटा है। हाल वातावरण में नमी की मात्रा मौजूद है। इससे ठंड कम होगी, लेकिन बाद में तापमान नीचे आएगा और ठंड फिर बढ़ेगी। गुरुवार को राज्य के समुद्र किनारे के जिलों में घना कोहरा मौजूद रहा। बेमौसमी बारिश की संभावना ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में बागवानी और नगदी फसलों को नुकसान हो सकता है। इसके अलावा जीरा, अरंडा, गेहूं, राई को कोई खास नुकसान नहीं होने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय