Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- पहाड़ी पर लटकते पत्थरों से बस के टकराने का खतरा, ग्रामीणों ने उठाई सुधार की मांग गोपेश्वर, 26 दिसंबर (हि.स.)। चमोली जिले के देवाल विकासखंड के थराली-देवाल-वाण मोटर मार्ग पर झाजली के वैली ब्रिज के पास चट्टान से लटकते पत्थरों के कारण बसों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। बसों के टकराने का खतरा बना हुआ है, जिससे वाण गांव तक बस सेवाएं पिछले छह माह से बाधित हैं। इस समस्या को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपकर चट्टान को तोड़ने की मांग की। सुधार के लिए तीन दिन का आश्वासनसहायक अभियंता जगदीश कुमार टम्टा ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि तीन दिन के भीतर चट्टान को काटकर मार्ग दुरुस्त कर दिया जाएगा, ताकि नंदा देवी एक्सप्रेस वाण गांव तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि रॉक ब्रेकर की सहायता से चट्टान को हटाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा।ग्रामीणों की परेशानियांग्रामीणों का कहना है कि बस सेवा बाधित होने के कारण उन्हें महंगी टैक्सी सेवाओं का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। उन्होंने विभाग से शीघ्र समाधान की मांग की है। समस्या को लेकर वाण गांव से पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में सामाजिक कार्यकर्ता हीरा सिंह गढ़वाली, कृष्णा बिष्ट, वख्तावर सिंह, भरत सिंह, गोपाल सिंह, रघुवीर सिंह, रणजीत सिंह और खिलाफ सिंह दानू शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल