Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आआपा) ने पैसे बांटने के आरोप में प्रवेश वर्मा को घेरना शुरू कर दिया है। आआपा के सांसद संजय सिंह गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये शिकायत पत्र उन्होंने सिर्फ लिया है। कोई अधिकारी उनसे मिला नहीं है। इसलिए कोई कार्रवाई का भरोसा नहीं मिला है, ऐसे में ईडी क्या करेगी, इस पर मैं कुछ नहीं बोल सकता, लेकिन आधिकारिक रूप से ये शिकायत पत्र उन्हें मिल चुका है, जिसकी रिसीविंग हमें मिली है। आआपा नेता का आरोप है कि भाजपा नेता प्रवेश वर्मा अपने घर पर खुलेआम महिलाओं को 11 साै रुपये बांट रहे हैं। संजय सिंह का कहना है कि वोट खरीदने के लिए ये पैसे बांटे जा रहे हैं।
आआपा सांसद संजय सिंह की ओर से भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पर भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने कहा कि आआपा हमेशा ईडी को गाली देते रहती है और उन पर सवाल उठाती रहती है। वर्मा ने कहा कि मुझे अच्छा लग रहा है कि वे आआपा, अरविंद केजरीवाल, आतिशी, संजय सिंह इतने बौखला गए हैं, उन्हें लग रहा है कि वे अब दिल्ली में हारने वाले हैं। यहां तक कि अरविंद केजरीवाल भी अपनी नई दिल्ली सीट हारने जा रहे हैं। इसलिए ये लोग ऐसा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता अभी लागू नहीं हुई है, कोई भी कानून मुझे अपने संस्थान के पैसे से जरूरतमंद लोगों की मदद करने से नहीं रोकता है। मैं यह आज से नहीं कर रहा हूं मैं यह तब से कर रहा हूं, जब मेरे पिता ने 25 साल पहले संस्थान की स्थापना की थी...मैं अच्छा काम कर रहा हूं, उन्हें मेरे साथ खड़ा होना चाहिए, मेरी प्रशंसा करनी चाहिए और मुझसे सीखना चाहिए...।''
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर