Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने गुरुवार को अलवर जिले के राजऋषि महाविद्यालय परिसर पहुंचकर पैंथर के रेस्क्यू के संबंध में वन विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली।
शर्मा ने वन विभाग के अधिकारियों से पैंथर को रेस्क्यू करने के लिए की जा रही कार्रवाई का फीडबैक लेकर अधिकारियों से कहा कि महाविद्यालय परिसर के आसपास पैंथर के स्वतंत्र विचरण करने से किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है इसलिए वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मुश्तैद रहकर 24 घण्टे नियमित मॉनिटरिंग रखते हुए यथाशीघ्र पैंथर को रेस्क्यू करें।
डीएफओ अलवर राजेन्द्र सिंह हुड्डा ने बताया कि वन विभाग द्वारा पैंथर की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है तथा पैंथर को रेस्क्यू करने के लिए विभाग द्वारा तीन पिंजरे लगाए गए हैं। विभाग इस कार्य के लिए पूरी तरह से सजग व मुश्तैद है शीघ्र ही पैंथर को रेस्क्यू कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आमजन भयग्रस्त नहीं हो । वन विभाग की टीम पूर्ण मनोयोग से रेस्क्यू कार्य में लगी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश