महाकुंभ क्षेत्र में आग बुझाने को किया गया पूर्वाभ्यास, परखी गई सभी विभागों की सक्रियता
प्रयागराज, 26 दिसंबर (हि.स.)। महाकुंभ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को अग्निशमन दस्ते एवं स्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने माकॅड्रिल किया। हालांकि अभ्यास ऐसा किया कि आस—पास के लोग महाकुंभ मेला क्षेत्र में बने केन्द्रीय
महाकुंभ क्षेत्र में आग बुझाने को किया गया पूर्वाभ्यास,परखी गई सभी विभागों की सक्रियता


प्रयागराज, 26 दिसंबर (हि.स.)। महाकुंभ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को अग्निशमन दस्ते एवं स्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने माकॅड्रिल किया। हालांकि अभ्यास ऐसा किया कि आस—पास के लोग महाकुंभ मेला क्षेत्र में बने केन्द्रीय अस्पताल के आस—पास भीड़ जमा हो गई और किसी को कुछ भी समझ में नहीं आया।

परेठ थाना क्षेत्र में स्थित केन्द्रीय अस्पताल में अचानक आग लगने की सूचना अग्निशमन दस्ते को दी गई। सूचना प्रसारित होते ही पास में स्थित अग्निशमन मुख्यालय से तत्काल दो दमकल गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। वहीं दूसरी तरफ बचाव दल भी मौके पर पहुंचा और आग में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

यह पूर्वाभ्यास में परेड थाना के पुलिसकर्मी एवं क्षेत्राधिकारी भी पहुंचे। इस संबंध में केंद्रीय अस्पताल के प्रभारी डॉ.रिसी सहाय ने बताया कि यह किसी भी घटना से निपटने के लिए एक पूर्वाभ्यास किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल