Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हल्द्वानी, 26 दिसंबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद के भीमताल में हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद उत्तराखंड सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम की कुमाऊं मंडल की मंडलीय प्रबंधक (आरएम) पूजा जोशी को निलंबित कर दिया है। यह कदम घटना में लापरवाही और कर्तव्य में चूक को लेकर उठाया गया है। गौरतलब है कि गत बुधवार को परिवहन निगम की बस के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद निगम के प्रबंध निदेशक नरेंद्र कुमार जोशी ने तत्काल प्रभाव से निलंबन का आदेश जारी किया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद आरएम पूजा जोशी ने उच्चाधिकारियों के फोन कॉल्स का जवाब नहीं दिया और न ही वह समय पर घटनास्थल पर पहुंचीं। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने कार्रवाई की है। हादसे में हुई जनहानि और प्रबंधन की लापरवाही ने निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरकार ने मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता