पंजाब एंड सिंध बैंक का  डीसी  ने किया उद्घाटन
दुमका, 26 दिसंबर (हि.स.)।भारत सरकार के अग्रणी बैंको में से एक पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा का कोर्ट कम्पाउण्ड रोड के समीप गुरूवार को उद्घाटन हुआ। इसका उद्घाटन डीसी आंजनेयुलु दोड्डे ने फीता काटकर किया। पंजाब एंड सिंध की 1584 वीं शाखा का शुभारंभ हुआ
उद्घाटन करते डीसी


दुमका, 26 दिसंबर (हि.स.)।भारत सरकार के अग्रणी बैंको में से एक पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा का कोर्ट कम्पाउण्ड रोड के समीप गुरूवार को उद्घाटन हुआ। इसका उद्घाटन डीसी आंजनेयुलु दोड्डे ने फीता काटकर किया।

पंजाब एंड सिंध की 1584 वीं शाखा का शुभारंभ हुआ। शाखा के माध्यम से समाज के लोगों को कई आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिलेगा। लाभों में ग्राहकों को कम ब्याज दर पर विभिन्न ऋण सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे वे अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा कर सकेंगे। बचत और चालू खाता का विकल्प होगा। बैंक विभिन्न प्रकार के आकर्षक बचत और चालू खाता विकल्प प्रदान करता है, जो ग्राहकों की बचत को बढ़ावा देंगे। इसमें डिजिटल बैंकिंग सेवाएं होंगी। पीएसबी यूनिक मोबाइल ऐप के माध्यम से ग्राहक अपने खाते की जानकारी, फंड ट्रांसफर, बिल भुगतान और अन्य बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। इससे बैंकिंग अनुभव और भी सरल और सुविधाजनक होगा।

इस अवसर पर बैंक के अंचल प्रबंधक समिंदर सिंह ने बैंक के उत्पादों और डिजिटल सेवाओं की जानकारी साझा करते हुए ग्राहकों को बताया कि पीएसबी यूनिक ऐप के जरिए बैंकिंग सेवाएं अब और भी सरल हो गई हैं। नई शाखा के माध्यम से स्थानीय लोगों को बेहतर वित्तीय सेवाओं का अनुभव मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार