Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उज्जैन,26 दिसंबर (हि.स.)। महाकालेश्वर मंदिर में ऑनलाइन दर्शन व्यवस्था के दौरान गूगल पे ओर फोन पे के माध्यम से अन्यों के मोबाइल फोन पर श्रद्धालुओं से भुगतान करवाने के मामले में महाकाल थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इनको दो दिन की रिमाण्ड पर लिया गया था। रिमाण्ड पर इनसे प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने गुरूवार को कुल 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर कर उनकी गिरफ्तारी की है। अब इनसे पूछताछ की जाएगी। एसपी के अनुसार जिनके नाम सामने आएंगे,उनके बारे में जांच की जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर उन्हे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
गुरूवार को अपने कार्यालय में एसपी प्रदीप शर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहाकि-कुछ दिन पूर्व महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ श्रद्धालुओं को नंदी सभा मण्डप में दर्शन करते पाया गया था। पूछताछ में उन्होने बताया था कि उनसे दर्शन के लिए 1100-1100 रू. किसी सेवादार के माध्यम से बगैर रसीद कटवाए लिए गए हैं। इस पर महाकाल थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया। इस आधार पर मंदिर के दो कर्मचारियों सफाई निरीक्षक विनोद चौकसे और दर्शन प्रभारी राकेश श्रीवास्तव के खिलाफ अमनात में खयानत का मामला दर्ज करते हुए उन दोनों को हिरासत में लिया गया। इनको दो दिन की रिमाण्ड पर लिया गया था। इनको दोबारा से न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
इनसे पूछताछ में चार ओर कर्मचारियों का नाम सामने आया है। जिनके नाम इसप्रकार हैं-भस्मार्ती प्रभारी रितेश शर्मा, विनोद चौकसे के साथ दर्शन प्रभारी रहे राजेंद्र सिसोदिया,आईटी प्रभारी राजकुमारसिंह और सत्कार अधिकारी अभिषेक भार्गव।
एसपी ने बताया कि विनोद चौकसे और राकेश श्रीवास्तव ने इन चारों के माध्यम से ही इसप्रकार की बुकिंग करना और अमानत में खयानत करना स्वीकारा है। इनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। उन्होने बताया कि विनोद और राकेश के बैंक ट्रांजीक्शन की जानकारी निकाली गई है। इन दोनों की आज बनाए गए चारों आरोपियों के साथ जो व्हाट्सएप चेटिंग की गई,उसे भी हमने निकाल लिया है। इसमें दो अन्य लोगों का भी नाम सामने आया है,जिसमें एक है जितेंद्र परमार और दूसरा ओमप्रकाश माली। ये दोनों क्रिस्टल कम्पनी के कर्मचारी हैं ओर मंदिर में निजी सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात थे। इनके द्वारा भी समय-समय पर मंदिर में श्रद्धालुओं से दर्शन व्यवस्था में अवैध वसूली करने की जानकारी प्राप्त हुई है। इन दोनों को भी हिरासत में लिया जा रहा है। इनसे भी पूछताछ की जाएगी।
यह भी कहा एसपी ने...
एसपी प्रदीप शर्मा ने चर्चा में बताया कि अभी तक जो ट्रांजीक्शन इनके बैंक खातों में मिला है,जिसका विश्लेषण जारी है। अभी एकदम से नहीं बताया जा सकता, लेकिन मामला बड़ा है। इन्होने इनके खातों में कितना-कितना रूपया जमा किया? इस बारे में इनसे पूछताछ जारी है। पूछताछ में सब सामने आ जाएगा। अभी जांच चल रही है,ऐसे में यह कहना जल्दबाजी होगी कि कितने समय से यह सबकुछ चल रहा था। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। मंदिर के पूर्व ऐसे गिरफ्तार दो कर्मचारी, आज गिरफ्तार किए गए चार कर्मचारी ओर क्रिस्टल कम्पनी के दो कर्मचारियों से पूछताछ के बाद जो नाम सामने आएंगे,उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करके उन्हे गिरफ्तार किया जाएगा। कार्रवाई सतत जारी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल