पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, 50 लाख रुपए का माल बरामद 
जालौन, 26 दिसम्बर (हि.स.)। उरई कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को संयुक्त रूप से बड़ी कामयाबी मिली है। दोनों टीमों ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 3 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से करीब 50 लाख रुपए की कीमत का 135 किलो अवैध ग
खुलासा करते एसपी


जालौन, 26 दिसम्बर (हि.स.)। उरई कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को संयुक्त रूप से बड़ी कामयाबी मिली है। दोनों टीमों ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 3 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से करीब 50 लाख रुपए की कीमत का 135 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। जिसे वह लोग डिमांड के हिसाब से सप्लाई करते थे। यह एक डीसीएम में कृषि यंत्रों के सहारे ढककर ले जा रहे थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।

इस मामले का खुलासा करते हुए जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया कि उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी तथा एसओजी प्रभारी और सर्विलांस टीम को सूचना मिली कि उरई कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड स्थित विजय विक्रम पैलेस पेट्रोल पम्प के आगे एक डीसीएम में हार्वेस्टर के टैंक में अवैध तरीके से गांजा रखा हुआ है, जिसे जालौन के साथ-साथ अलग-अलग इलाकों में सप्लाई के लिए लाया गया है। इस सूचना पर उरई कोतवाली पुलिस के साथ एसओजी तथा सर्विलांस टीम पहुंची। जांच की तो इस दौरान डीसीएम में रखे कृषि यंत्र के टैंक में अवैध गांजा रखा हुआ था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

इस दौरान डीसीएम गाड़ी में सवार मध्य प्रदेश के अनूपपुर जनपद के थाना पुष्पराजगढ़ के रहने वाले गणेश प्रसाद राठौर पुत्र दिलदार राठौर तथा मध्य प्रदेश के ही छतरपुर जनपद के महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमा महाराजपुर के रहने वाले प्रमोद सैन पुत्र सुखलाल, मनोज रैकवार पुत्र स्वर्गीय घनश्याम दास को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि वह डिमांड के अनुसार विभिन्न जनपदों में गांजा की सप्लाई करते थे और इसे दूसरे प्रांत से लाते थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए तीनों लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा