Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपराह्न करीब 12 बजे नई दिल्ली के भारत मंडपम में 'वीर बाल दिवस' कार्यक्रम में शामिल होंगे। साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सुपोषित पंचायत अभियान का आगाज करेंगे। भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दोनों साहबजादों को नमन किया है।
पीआईबी की विज्ञप्ति के अनुसार, वीर बाल दिवस बच्चों को देश के भविष्य की नींव के रूप में सम्मानित करने वाला राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर उपस्थित लोगो को संबोधित भी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर सुपोषित पंचायत अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसका उद्देश्य पोषण संबंधी सेवाओं के कार्यान्वयन को सुदृढ़ करके और सक्रिय सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करके पोषण संबंधी परिणामों और कल्याण में सुधार करना है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि युवाओं को जोड़ने, इस दिवस के महत्व के बारे में जागरुकता बढ़ाने और राष्ट्र के प्रति साहस और समर्पण की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए देशभर में कई पहल भी शुरू की जाएंगी। माईगव और माई भारत पोर्टल के जरिये इंटरैक्टिव क्विज और ऑनलाइन प्रतियोगिताओं की शृंखला आयोजित की जाएगी। विद्यालयों, बाल देखभाल संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों में कहानी सुनाना, रचनात्मक लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) के पुरस्कार विजेता भी मौजूद रहेंगे। उधर, भाजपा ने वीर बाल दिवस के अवसर पर एक्स हैंडल पर लिखा है, ''धर्म की रक्षा हेतु अपना बलिदान देने वाले वीर साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को सादर नमन।''
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद