Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 26 दिसंबर (हि.स.)। जनपद पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम ने गुरुवार को लावारिस घूम रहे दो नाबालिग बच्चों को आश्रय गृह में दाखिल कराने के साथ ही पूर्व में लावारिस मिले एक बच्चे को उसके परिजन को सौंप कर उनके चेहरे पर मुस्कान ला दी।
ऑपरेशन स्माइल को सफल बनाने के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) टीम लगातार काम कर कई चेहरों पर मुस्कान ला रही है। इसी क्रम मे गुरुवार को टीम की ओर से रेलवे स्टेशन से लावारिस अवस्था में घूमते हुए नाबालिग हैप्पी पुत्र स्व: सुरेन्द्र (11), माता शान्ति, निवासी जिगर कॉलोनी मुरादाबाद उत्तरप्रदेश और रोड़ी बेलवाला पार्किंग हरिद्वार से लावारिस हालत में घूमते हुए नाबालिग अभिषेक पुत्र किशोरी (12), माता नेहा, निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश को रेस्क्यू किया गया।
पुलिस अधीक्षक के पीआरओ विपिन पाठक ने बताया कि उक्त दोनों बालकों को चिकित्सा परीक्षण उपरांत बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से विधिक कार्यवाही उपरांत दोनों को खुला आश्रय गृह कनखल में संरक्षण दिलवाया गया। दोनों बालकों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बालकों के परिजनों से संपर्क की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
कुछ दिन पूर्व रेस्क्यू किए गए साहिबाबाद,गाजियाबाद उत्तरप्रदेश निवासी नाबालिग विवेक पुत्र ओमप्रकाश (12) के परिजन की तलाश कर बालक के पिता को बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति ने बालक व बालक के पिता की काउंसलिंग करने के बाद बालक विवेक को उसके पिता ओमप्रकाश के सुपुर्द कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला