Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 26 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर-पश्चिम रेलवे के
बीकानेर रेल मंडल यात्रियों एवं व्यापारियों को नई सौगात देने की दिशा में रेलमार्गों का दोहरीकरण तीव्र गति से कर रहा है एवं वर्तमान में मंडल के चार खण्डों में दोहरीकरण कार्य चल रहा है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक, बीकानेर भूपेश यादव के अनुसार बीकानेर रेल मंडल के चूरु-रतनखंड में लगभग 42 किमी. में दोहरीकरण का कार्य हो रहा है जिसकी लागत 422 करोड़ रूपये लगभग है। यह कार्य वर्ष 2025 में पूरा होने की संभावना है। चूरू सादुलपुर खंड में कुल 57.82 रूट कि.मी. का डबलिंग कार्य होना है यह कार्य 2026 तक पूरा होने की संभावना है। इस कार्य में लगभग 468 करोड़ की लागत प्रस्तावित है। भिवानी-डोभभाली खंड में 42 किमी. का दोहरीकरण का कार्य होगा जिसमें 471.06 करोड रूपये लागत प्रस्तावित है, यह कार्य 2025 तक पूरा होने की सम्भावना है। मनहेरु-बवानीखेड़ा खंड के अंतर्गत 31 किमी कार्य होने की संभावना है यह कार्य भी 2025 तक पूरा होने की संभावना है। इस दोहरीकरण कार्य में 413 करोड़ रुपये की लागत प्रस्तादित है।
उक्त खण्डों के अतिरिक्त बठिंडा-फलोदी खंड, रेवाड़ी-सादुलपुर खंड, लालगढ़-बीकानेर ईस्ट
तक दोहरीकरण हेतु सर्वे हो रहा है।
उल्लेखनीय है की उक्त दोहरीकरण का कार्य पूरा होने पर यात्रियों के समय में बचत होगी, गाड़ियों की गति बढ़ेगी, ऊर्जा की बचत होगी, अधिक ट्रेनों का संचालन किया जा सकेगा, व्यापारी वर्ग को लाभ होगा, इसके साथ ही आर्थिक, सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव