Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 26 दिसंबर (हि.स.)। हाल ही में राजौरी के सोलकी में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसमें पर्यावरण संरक्षण, वायु गुणवत्ता में सुधार और जैव विविधता को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया। भारतीय सेना द्वारा इस पहल का उद्देश्य एक हरित और स्वस्थ राष्ट्र बनाना है जिसमें स्थानीय स्वयंसेवकों और सरकारी संस्थाओं को भविष्य की पीढ़ियों के लिए पर्यावरण की सुरक्षा के लिए एक साथ लाया गया।
स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी के साथ अभियान ने क्षेत्र में 15 पौधे लगाए। अभियान के महत्व पर बोलते हुए प्रतिनिधियों ने जोर दिया की आज पेड़ लगाकर हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक जीवंत और टिकाऊ भविष्य सुनिश्चित कर रहे हैं और बेहतर कल के लिए बदलाव के बीज बो रहे हैं। हरित आवरण को बढ़ाने और वनों की कटाई को रोकने के लिए भारतीय सेना के प्रयास जलवायु परिवर्तन से निपटने और पारिस्थितिक संतुलन को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम के रूप में प्रतिध्वनित होते हैं। यह कार्यक्रम स्वच्छ, हरित भविष्य के निर्माण में समुदाय और सेना की सामूहिक जिम्मेदारी को दर्शाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा