लखीमपुर खेल महोत्सव का आतिशबाजी के साथ हुआ समापन
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने किया पुरस्कृत
पूजन अर्जन करते हुए मुख्य अतिथि व नगर पालिका अध्यक्ष सहित विधायक सदर


प्रतिभागी खिलाड़ियों को सम्मानित करते मुख्य अतिथि


वॉलीबॉल खेलते खिलाड़ी


लखीमपुर खीरी, 26 दिसंबर (हि.स.)। लखीमपुर खेल महोत्सव के पांचवीं और अंतिम दिवस का भव्य समापन मध्य रात्रि में क्रिकेट मैच के फाइनल व आतिशबाजियों के बीच हुआ। महोत्सव के अंतिम दिवस विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि इंजीनियर अवनीश सिंह पटेल द्वारा पुरस्कृत किया गया। खेल महोत्सव में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता बालक वर्ग के तहत खीरी पुलिस बनाम छात्रावास के मध्य मुकाबला हुआ जिसमें छात्रावास ने दो-एक से विजय प्राप्त की।

क्रिकेट प्रतियोगिता में हुआ पहला सेमीफाइनल फतेहपुर 11 बनाम स्मार्ट बॉय 11 के मध्य हुआ जिसमें स्मार्ट बॉय 11 ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डाबला 11 बनाम द्वारिका थंडर 11 के मध्य हुआ जिसे डाबला 11 ने आसानी से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल मुकाबले के मध्य नगर के होनहार बच्चों ने अपने जूडो-कराटे के प्रदर्शन से सभी को अपनी ओर खींच लिया।

महोत्सव का अंतिम आयोजन क्रिकेट के फाइनल मैच डाबला 11 और स्मार्ट बॉय 11 के बीच हुआ। फाइनल का यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए डाबला 11 ने निर्धारित 15 ओवर में 93 रन बनाए और जीत के लिए स्मार्ट बॉय 11 के आगे 94 रन का लक्ष्य रखा। कांटे के इस मुकाबले में स्मार्ट बॉय 11 ने पांच विकेट से जीत हासिल कर क्रिकेट की ट्रॉफी अपने नाम की। फाइनल मुकाबले के होते ही राजकीय इंटर कॉलेज का मैदान आतिशबाजी की जगमगाती रोशनी से जगमगा उठा ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रान्त प्रचारक अवध प्रान्त कौशल , विशिष्ट अतिथि इं. अवनीश सिंह पटेल स्नातक एमएलसी, विभाग प्रचारक अभिषेक , विधायक योगेश वर्मा, विधायक विनोद शंकर अवस्थी, विधायक मंजू त्यागी, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा, अभिषेक सिंह सोमू, लखीमपुर ब्लॉक प्रमुख दिव्या सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, सदर विधायक योगेश वर्मा, पालिका अध्यक्ष डॉक्टर इरा श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, क्रीडा भारती से कपिल श्रीवास्तव कनिष्क बरनवाल आनंद वर्मा आशीष सिंह चौहान दुर्गेश वर्मा सहित नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी व मौके पर भारी भीड़ उपस्थित रही, जिसने होने वाले सारे कार्यक्रमों का भरपूर मनोरंजन उठाया। कार्यक्रम का कुशल संचालन राम मोहन गुप्ता द्वारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव