रोपवे परियोजना के विरोध में कटरा कस्बा दूसरे दिन भी बंद रहा 
जम्मू, 26 दिसंबर (हि.स.)। रोपवे परियोजना के विरोध में श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के 72 घंटे बंद के आह्वान के दूसरे दिन गुरुवार को सुबह से ही कटरा कस्बे में कारोबार पूरी तरह बंद रहा। श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा में प्रस्ताव
रोपवे परियोजना के विरोध में कटरा कस्बे में 72 घंटे के बंद का आह्वान दूसरे दिन भी जारी रहा


जम्मू, 26 दिसंबर (हि.स.)। रोपवे परियोजना के विरोध में श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के 72 घंटे बंद के आह्वान के दूसरे दिन गुरुवार को सुबह से ही कटरा कस्बे में कारोबार पूरी तरह बंद रहा। श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा में प्रस्तावित रोपवे परियोजना के खिलाफ टट्टू मालिक, दुकानदार और अन्य व्यापारी विरोध कर रहे हैं।

बंद के पहले दिन बुधवार को पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया था। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि विचार-विमर्श करके समाधान खोजने के बजाय सरकार इस मुद्दे को पटरी से उतार रही है और उन्हें सड़कों पर आने के लिए मजबूर कर रही है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने पिछले महीने वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और अन्य लोगों के लिए मंदिर तक पहुंच को आसान बनाने के लिए रोपवे लगाने की योजना की घोषणा की, जिन्हें गुफा मंदिर तक 13 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना चुनौतीपूर्ण लगता है। प्रस्तावित 250 करोड़ रुपये की परियोजना का उद्देश्य ताराकोट मार्ग को सांझी छत से जोड़ना है, जो मंदिर तक जाता है। हालांकि, कटरा शहर में पूर्ण बंद के कारण तीर्थयात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।------------------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह