उमरिया: हर घर जल योजना को पलीता लगाते जल निगम एवं पीएचई, मंत्री ने लगाई फटकार
उमरिया, 26 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री की सोच है हर घर जल और उसी के तहत नल जल योजना चला कर जल निगम और पीएचई को कार्य सौंपा गया लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते यह योजना जनता से कोसो दूर नजर आ रही है। जिले के दौरे पर प्रदेश सरकार के अजाक मंत्
प्रधानमंत्री की हर घर जल योजना को पलीता लगाते जल निगम एवं पीएचई


उमरिया, 26 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री की सोच है हर घर जल और उसी के तहत नल जल योजना चला कर जल निगम और पीएचई को कार्य सौंपा गया लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते यह योजना जनता से कोसो दूर नजर आ रही है।

जिले के दौरे पर प्रदेश सरकार के अजाक मंत्री एवं जिले के पालक मंत्री नागर सिंह चौहान ने सुशासन पर्व के दौरान जल निगम एवं पीएचई के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई, तीन साल से परियोजना पूरी होने के बाद भी ग्रामीणों को पेयजल की असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, प्रभारी मंत्री के सामने ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने हर घर जल योजना से जुड़े अधिकारियों की पोल खोल कर रख दी।

राज्य सरकार द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के मौके पर चलाए जा रहे सुशासन सप्ताह का बुधवार को समापन किया गया, इस आयोजन में जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान मौजूद रहे, मंचीय आयोजन के दौरान गांवों में सुविधाओं के विकास और योजनाओं के क्रियान्वयन पर समीक्षा भी की गई, इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सरपंचों ने जिले में जल निगम एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल प्रदाय योजना में की गई गड़बड़ियों की शिकायत कर दी, सरपंचों ने बताया कि उनके गांवों में तीन साल से समूह जलप्रदाय परियोजना पूरी हो चुकी है हर घर में नल तो फिट कर दिया गया लेकिन आज तक पेयजल उपलब्ध नहीं हो सका है, जिसके बाद प्रभारी मंत्री ने जल निगम सहित एवं पीएचई के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और सप्ताह भर के भीतर गांवों में पेयजल सुविधा बहाली के निर्देश दिए। आयोजन में जिले के दोनों विधायक तो नदारद रहे वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष सहित कलेक्टर, एसपी मौजूद रहे।

इस बारे में जब जल निगम के जी एम पलक जैन से बात की गई तो उन्‍होंने सफाई देते हुए कहा कि पानी नहीं पहुंचने का कोई कारण हो सकता है, हम इसका सर्वे करवा कर चेक कर लेंगे, हमसे जो अच्छा हो सकता है वह हम सब करेंगे यदि डिजाइन के हिसाब से पानी पहुंचना चाहिए तो पानी वहां पहुंचेगा।

इस मामले में प्रदेश सरकार के अजाक मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने बताया कि देश की सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि हर घर को पानी मिले अभी हमने आपके सामने सरपंच सचिव और अधिकारियों से बात की है, समीक्षा की है, कहीं कमी भी दिखाई दी है, हमने निर्देश भी दिया है, आने वाले समय में सबको दुरुस्त करेंगे और अच्छा काम करके उमरिया में देंगे। जहां तक उमरिया नगर की बात है तो नगर पालिका का दायित्व है और नगर पालिका की अपनी समिति है सभा है यदि आप कहेंगे तो हम उसकी भी जांच करवा लेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी