Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। न्यायाधीशों की कमी झेल रहे राजस्थान हाईकोर्ट को नए साल की शुरुआत में तीन न्यायाधीश मिलने वाले हैं। सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने हाल ही में न्यायिक अधिकारी कोटे से तीन न्यायिक अधिकारियों प्रमिल कुमार माथुर, चंद्र प्रकाश श्रीमाली और चन्द्रशेखर शर्मा को हाईकोर्ट न्यायाधीश नियुक्त करने के लिए केन्द्र सरकार को अपनी सिफारिश भेजी है। अब जल्द ही केन्द्र सरकार की ओर से मंजूरी के बाद राष्ट्रपति भवन से इन न्यायिक अधिकारियों के नियुक्ति वारंट जारी किए जाएगे।
प्रमिल कुमार माथुर वर्तमान में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल हैं। वहीं चंद्र प्रकाश श्रीमाली जयपुर महानगर द्वितीय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश हैं। जबकि चन्द्रशेखर शर्मा जोधपुर में डीजे पद पर कार्यरत हैं। इन तीन न्यायिक अधिकारियों के हाईकोर्ट जज बनने के बाद यहां न्यायाधीशों की संख्या 35 हो जाएगी। फिलहाल यहां 32 हाईकोर्ट जज कार्यरत है, जबकि हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के कुल 50 पद स्वीकृत हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारीक