Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- हादसे में तीन घायलाें काे अस्पताल में चल रहा इलाज
अहमदाबाद, 26 दिसंबर (हि.स.)। अहमदाबाद के बावला-बगोदरा के बीच भमासरा गांव के पास बुधवार आधी रात एक ट्रक का टायर फट गया। टायर फटने से ट्रक बगाेदरा
की ओर से आ रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया। इस हादसे के चलते ट्रकाें में धमाके के साथ आग लग गई। इस बीच दाे अन्य वाहन भी आग की लपटाें से घिरे ट्रकाें की चपेट में आ
गए। हादसे में एक ट्रक चालक समेत दाे लाेगाें की माैत हाे गई, जबकि तीन लाेग घायल हाे गए। घायलाें काे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस के मुताबिक बावला से बगोदरा की ओर एक ट्रक में गेहूं और चावल की बोरियां भरी थी। वहीं दूसरे ट्रक में कपड़े के पार्सल थे, जो चोटिला से अहमदाबाद की ओर जा रहा था। भमासरा गांव के पास कपड़े से भरे ट्रक का टायर फट गया और वह दूसरी बगाेदरा की ओर से जा रहे ट्रक से टकरा गया। हादसे के बाद ट्रकाें में लगी आग बीच दाे अन्य वाहन भी आ गए। हादसे की सूचना मिलते ही बावला, बगोदरा और कोठ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं धोलका, साणंद से फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मृतकाें में ट्रक चालक कमलभाई के साथ एक यात्री शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय