लूटपाट करने वाली गुजराती गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
जयपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने लूटपाट करने वाली एक गुजराती गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गैंग की महिला सहित तीन आरोपिताें को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि यह गैंग ऑटो रिक्शा,सिटी बसों और अन्य भीडभाड वाली ज
लूटपाट करने वाली एक गुजराती गैंग का भंडाफोड़


जयपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने लूटपाट करने वाली एक गुजराती गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गैंग की महिला सहित तीन आरोपिताें को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि यह गैंग ऑटो रिक्शा,सिटी बसों और अन्य भीडभाड वाली जगहों पर महिलाओं की चेन और मोबाइल चुराने की वारदातों को अंजाम देते है। फिलहाल आरोपिताें से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि खोह नागोरियान थाना पुलिस ने लूटपाट करने वाली गुजराती गैंग के शातिर बदमाश राठौड़ अरविंद भाई धनजी (40), वाला रणजीत भाई बाबू भाई(29), वाला नेहा रणजीत(25) को गिरफ्तार किया गया है और तीनों ही आरोपित भावनगर (गुजरात) के रहने वाले है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपित जयपुर शहर में ऑटो किराए पर लिया जाता है। जहां अपनी गैंग के सदस्य महिला साथी सहित ऑटो में बैठकर जयपुर शहर में यात्रियों को ऑटो में बैठा कर उन्हें चकमा देकर लूट जाती है और फिर रास्ते में ही उतार कर फरार हो जाते है। इसके बाद आरोपित अपने मूल निवासी गुजरात चले जाते है और वहां लूट के जेवरात को औने पौने दामों में बेच कर मौज-मस्ती करते है। लूट की राशि के खर्च होने पर गैंग पुनः इसी तरह की वारदातों को अंजाम देते है। यह गैंग सिटी बसो व अन्य भीडभाड वाली जगहों पर महिलाओं की चैन व अन्य महंगे सामान को शातिराना अंदाज में नजर बचाकर पल भर में चुराने की वारदातों को अंजाम दिया जाता है। गिरफ्तार आरोपिताें से लूटपाट किए गए माल की बरामदगी सहित अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश