Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,26 दिसंबर (हि.स.)। जिले में सिकरहना अनुमंडल अंतर्गत चिरैया थाना क्षेत्र के डीह महुआही गांव में अनियंत्रित एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
मृतक अंकुश कुमार उक्त गांव निवासी पुकार सहनी का पुत्र बताया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची चिरैया थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। वही ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है। घटना के समय मृतक अपने घर के पास खेल रहा था। इसी क्रम में मिट्टी लोड कर तेज आवाज में भोंपू बजाते हुए तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। जिस कारण बच्चे की घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। जबकि ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की पहल पर मृतक के परिजनों और ट्रैक्टर मालिक ने आपसी समझौता कर मामले को सुलह कर लिया है। थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन पत्र नही दिया गया है। आवेदन पत्र मिलने के बाद अग्रतर कारवाई की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार