युवक का अपहरण करने वाले विकास भवन के अधिकारी समेत तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार
इटावा,26 दिसंबर(हि.स.)। उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नुमाइश चौराहा से देर रात हुए युवक के अपहरण के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में विकास भवन में तैनात अधिकारी प्रेम राजपूत का
H


इटावा,26 दिसंबर(हि.स.)। उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नुमाइश चौराहा से देर रात हुए युवक के अपहरण के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में विकास भवन में तैनात अधिकारी प्रेम राजपूत का पुत्र भी शामिल है। बीते तेईस दिसंबर को हुए युवक के अपहरण की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। घटना की जानकारी मिलने के परिजनों की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बीते तेईस दिसंबर को थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नुमाइश चौराहा से देर रात एक युवक का कार सवार युवक अपहरण करके ले गए थे। अपहरणकर्ताओं ने युवक को मारने पीटने के बाद थाना बलरई क्षेत्र में ले जाकर छोड़ दिया था। अपहरणकर्ताओं ने युवक के अपहरण की घटना मामूली कहासुनी होने के बाद अंजाम दी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलेक्ट्रोनिक और मैन्युअल साक्ष्य के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें अमन राजपूत, अभिषेक राजपूत और विवेक कुमार शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित सिंह