Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अधिकारियों के कब्जे से जेसीबी मशीन छुड़ाकर फरार
नूंह, 26 दिसंबर (हि.स.)। जिले के पुन्हाना उपमंडल
के गांव हथन में अवैध खनन रोकने गए खनन विभाग की टीम को विरोध का सामना करना पडा। टीम
ने मौके पर जेसीबी को कब्जे में लिया जिसके बाद खनन माफियाओं व टीम के बीच झड़प हुई
और माफियाा के लोगों ने टीम से जेसीबी को छुड़ा लिया। खनन विभाग अधिकारी की शिकायत
पर बिछौर पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में खनन रक्षक शाह आलम ने
बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि अवैध रूप से हथन गांव के पहाड़ में अवैध खनन किया
जा रहा है। सूचना के आधार पर वे अपनी टीम के साथ हथन गांव के पहाड़ की ओर छापा मारने
के लिए पहुंच गए, लेकिन उनकी गाड़ियों को दूर से आता देख अवैध खनन माफिया अपनी जेसीबी
के साथ पहाड़ से उतर आए और जेसीबी मशीन मकान में ले जाकर खड़ी कर दी। उन्होंने अपनी
टीम के साथ मकान में छापा मार कर जेसीबी को कब्जे में लेकर जेसीबी मशीन ले जाने लगे
तो आसपास के मकानों से लगभग दो दर्जन महिला व पुरुषों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया
और बलपूर्वक जेसीबी को उनसे छुड़ा कर ले गए। बिछौर थाना पुलिस ने आरोपी साजिद, वाजिद,
शाहिद, खननु सहित दो दर्जन महिला व पुरुषों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर
दी है।
इस संबंध में बिछौर थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने
कहा कि खनन विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों
के ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर