Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 26 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत
के विधायक निखिल मदान ने गुरुवार को 1 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से विभिन्न विकास
कार्यों का शुभारंभ किया। विधायक ने मोहन नगर बाईपास पर 1.14 करोड़ रुपये की लागत से
बनने वाले नाले के निर्माण कार्य की शुरुआत नारियल तोड़कर की।
क्षेत्रवासियों
ने विधायक का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और उनके द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों
के लिए आभार जताया। वरिष्ठ नागरिक जय दत्त ने भी इस निर्माण कार्य का विधिवत रूप से
शुभारंभ किया।
विधायक
निखिल मदान ने बताया कि बाबा कॉलोनी, लक्ष्मण कॉलोनी और मोहन नगर में पानी निकासी के
लिए रेलवे विभाग द्वारा सीवरेज लाइन का कार्य पूरा किया गया है। इस कार्य के लिए नगर
निगम ने करीब 4 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसके अलावा, जिन गलियों में सीवरेज लाइन
नहीं है, वहां पानी निकासी के लिए बाईपास के दोनों ओर नाले का निर्माण कार्य भी शुरू
किया गया है, जिससे इन इलाकों में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान होगा।
विधायक
ने राठधना रोड पर आईटीआई के बाहर 13 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बनाए गए सार्वजनिक
शौचालय का उद्घाटन किया। साथ ही, स्वर्ण जयंती पार्क महलाना रोड पर 8 लाख 50 हजार रुपये
की लागत से बनाए गए सार्वजनिक शौचालय का भी लोकार्पण किया। निगम पार्षद और अन्य जनप्रतिनिधि
भी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना