Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय पर गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों और नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव प्रभात पांडेय की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मृत्यु की निष्पक्ष जांच की मांग की।
प्रभात पांडेय की मृत्यु उस दिन हुई जब विधानसभा घेराव का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि सरकार और प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है। उन्होंने प्रभात पांडेय की मृत्यु को संदिग्ध बताते हुए इसकी न्यायिक जांच कराने की मांग उठाई।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सरकार पर आरोप लगाते हुए इस मामले में निष्पक्ष जांच कराने की अपील की गई। प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भगवती प्रसाद चौधरी, राजन पाठक, जिला अध्यक्ष शिवकुमार पटेल सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे। सभी नेताओं ने सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि न्याय की मांग पूरी होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
कार्यकर्ताओं का आक्रोश
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रभात पांडेय की मृत्यु कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाने की साजिश हो सकती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि दोषियों को सजा दिलाने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे।
अगले कदम की योजना
कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं और जनता से इस लड़ाई में साथ देने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा