Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। क्राइम ब्रांच पुलिस ने साल 2023 से शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गुम व खोए हुए 15 लाख चार हजार रुपये की कीमत के 94 मोबाइल सम्बंधित प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार मोबाइल धारकों काे बुलाकर वापस किये हैं। मोबाइल पाते ही धारकों के चेहरे खिल उठे।
पुलिस उपायुक्त अपराध आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि क्राइम ब्रांच में गुम और चोरी हुए मोबाइलों की शिकायत ऑफलाइन से लेकर ऑनलाइन तरीके से दर्ज की जाती है। इसके बाद उन मोबाइलों का आईएमआई नंबर ( इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आईडेंटिटी) के साथ-साथ और भी डाटा को एकत्रित कर मोबाइल की खोज की जाती है। सारे दस्तावेज सही पाए जाने पर सर्विलांस की सहायता से मोबाइल की सही लोकेशन पर पहुंचा जाता है।
आगे उन्होंने बताया कि इसी तरह साल 2023 से लेकर अभी तक शहर के तमाम थाना क्षेत्रों से मोबाइल चोरी होने या गुम होने की कई शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए आज रेलबाजार स्थित क्राइम ब्रांच दफ्तर में आवश्यक दस्तावेजों के साथ सभी 94 मोबाइल धारकों को बुलाकर मोबाइल उनके सुपुर्द कर दिये गये। बाजार में इन मोबाइलों की कीमत 15 लाख रुपए से भी ज्यादा है।
आखिर में उन्होंने कहा कि, मोबाइल खोने या चोरी होने की स्थिति में सबसे पहले टेलीकॉम कंपनी को फोन कर अपना नंबर बंद करवा दें। साथ ही ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आवश्यक दस्तावेजों के साथ आकर इसकी सूचना पुलिस को दें। कभी भी सेकंड हैंड मोबाइल खरीदने से पहले उसके आईएमईआई नंबर से लेकर सभी दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक चेक करने के बाद ही खरीदे नहीं तो जाने अनजाने आप बड़ी मुश्किल मे फंस सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap