Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 26 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ विधायक ममता देवी की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है। क्षेत्र में ममता देवी ने अपनी उपस्थिति ना सिर्फ दर्ज की, बल्कि अब वह योजनाओं पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं। गुरुवार को रामगढ़ सर्किट हाउस में उन्होंने जिला परिषद के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने विवादित योजनाओं को तत्काल रद्द करने और विकास योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ने पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने 96 लाख की लागत से बिजुलिया तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य को और तेजी से करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जैसी प्रगति अभी तक दिख रही है वह संतोषजनक नहीं है। ठेकेदार को इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना होगा। सबसे पहले वहां लगे सभी स्ट्रीट लाईट को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि तीन करोड़ 62 लाख की लागत से 9 उपस्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण कार्य चल रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार प्राथमिकता है। निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता का ध्यान रखने का निर्देश दिया गया। दोहाकातू गांव में नाली निर्माण का कार्य 15वें वित्त आयोग से स्वीकृत हुआ था, लेकिन विवाद के कारण वह कार्य नहीं हो पाया है।विधायक ने इस विवादित योजना को रद्द करने को कहा।
इस दौरान विधायक ममता देवी ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर रूपरेखा तैयार की गई है। अधिकारी नियत समय पर कार्य को पूरा करें, साथ ही उच्च गुणवत्ता का ध्यान रखें। तभी जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल पाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश