Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जलपाईगुड़ी, 26 दिसंबर (हि. स.)। जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी के चारेर बाड़ी इलाके में गुरुवार सुबह अजगर सांप को पकड़कर वीडियो बनाने के दौरान एक 16 वर्षीय किशोर घायल हो गया। घायल युवक नाम प्रदीप मंडल है। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मयनागुड़ी के चारेर बाड़ी इलाके में गुरुवार सुबह एक मकान में अजगर सांप घुस गया। खबर सुनते ही वर्षीय प्रदीप उस घर में पहुंचा। हालांकि, तब तक पर्यावरण संगठनों के सदस्य भी वहां पहुंच चुके थे। अजगर को पकड़ने की योजना बनाई जा रही है। लेकिन इसी बीच प्रदीप ने अजगर को पकड़कर उसके साथ वीडियो बनाने की कोशिश की। इसी दौरान अजगर ने उसे काट लिया। किसी तरह अजगर को पर्यावरणविदों द्वारा पकड़ा गया और प्रदीप को अस्पताल भेजा गया।
मयनागुड़ी के पर्यावरण प्रेमी संगठन के सचिव नंदू रॉय ने कहा कि बिना प्रशिक्षण के सांप को पकड़ने और यूट्यूब पर वीडियो फिल्माने के दौरान कई लोगों की सर्पदंश से मौत हो गई है। आज भी स्थिति लगभग वैसी ही थी। हमने अजगर को पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय