Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 26 दिसंबर (हि.स.)। सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 27 दिसंबर को धमतरी जिले के प्रवास पर रहेंगे। डा शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में आयोजित स्वामित्व कार्ड आबादी के अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री साय जिलेवासियों को कुल 84 करोड 43 लाख 54 हजार रुपये के 66 विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री साय ने एक करोड़ 94 लाख 30 हजार रुपये के 10 कार्यों का लोकार्पण और 82 करोड़ 49 लाख 24 हजार रुपये के 56 कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा एक करोड़ 94 लाख 30 हजार रुपये के 10 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। इनमें कृषि उपज मंडी समिति नगरी के 64 लाख 65 हजार रुपये के पांच कार्य, कृषि उपज मंडी समिति कुरूद के 18 लाख 47 हजार रुपये के एक कार्य, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड संभाग रायपुर के 46 लाख 77 हजार रुपये के एक कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (ग्रा.यां.सेवा) के 40 लाख 30 हजार रुपये के एक कार्य और नगर पंचायत आमदी के 24 लाख 11 हजार रुपये के दो कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं। इसी तरह 82 करोड़ 49 लाख 24 हजार रुपये के 56 कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। इनमें छग ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के 13 करोड़ 18 लाख 50 हजार रुपये के 11 कार्य, लोक निर्माण विभाग के सात करोड़ 29 लाख 95 हजार रुपये के चार कार्य, नगरपालिक निगम धमतरी के एक करोड़ 97 लाख 10 हजार रुपये के 12 कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (ग्रा या सेवा) के एक करोड़ 33 लाख 50 हजार रूपये के छह कार्य, नगर पंचायत कुरूद के एक करोड़ 10 लाख 80 हजार रुपये के सात कार्य, जल संसाधन विभाग बांध संभाग क्रमांक दो के आठ करोड़ 35 लाख 70 हजार रुपये के दो कार्य, लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण उप संभाग धमतरी के 46 करोड़ 97 लाख 67 हजार रुपये के एक कार्य, कृषि उपज मंडी नगरी के 68 लाख 4 हजार रूपये के 3 कार्य और नगर पंचायत आमदी के एक करोड़ 39 लाख 79 हजार रुपये के चार कार्य तथा वन मंडलाधिकारी धमतरी वनमंडल के 18 लाख 19 हजार रुपये के छह कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा