Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहरसा, 26 दिसम्बर (हि.स.)।
बिहार के कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के केरल के राज्यपाल बनाए जाने पर बीएनएमयू के सिंडिकेट सदस्य मेजर गौतम कुमार ने जहां उन्हें बधाई दी है।
बिहार में उनके कार्यकाल की सराहना की है। मेजर गौतम ने कहा कि कुलाधिपति सह सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर विशेषकर विश्वविद्यालयों से सीधे संपर्क और संवाद के लिए याद किए जायेंगे।विश्वविद्यालयों की सीनेट बैठक में खुद जाकर विश्वविद्यालय की गतिविधियों को जानने,समझने की कोशिश पूरे देश में एक मिशाल बनी ।
बिहार में पहली बार कोई कुलाधिपति सीनेट बैठकों की अध्यक्षता करते देखे गए।इसका प्रभाव भी देखा गया।हर विश्वविद्यालयों में आपके जाने से विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करना विश्वविद्यालय प्रशासन की प्रोटोकॉल और विवशता भी रही।मेजर गौतम ने कहा कि बिहार में जब कुछ खास कुलाधिपति की चर्चा होगी तब राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर उसमें से एक होंगे।सिंडिकेट सदस्य मेजर गौतम कुमार ने राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के दूसरे कार्यकाल और आगामी सफर की सुखद व दीर्घायु जीवन की कामना की है।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार