Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी, 26 दिसंबर (हि. स.)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने शताब्दी वर्ष में गुरुवार को सिलीगुड़ी में एक भव्य रैली निकाली। भाकपा के दार्जिलिंग जिला कमेटी की तरफ से इस दिन सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क से एक रैली निकाली गई। भाकपा के कार्यकर्ता और समर्थकों ने हाथों में गुब्बारे और पार्टी के झंडे लेकर शहर के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा की।
भाकपा दार्जिलिंग जिला कमेटी के सचिव अनिमेष बनर्जी ने कहा कि आज उनके लिए गौरव का दिन है। पार्टी का शताब्दी वर्ष पर सिलीगुड़ी में एक रैली निकाली गई है। रैली में सैकड़ों लोग शामिल हुए। उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार