जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान  पारसनाथ  की जयंती मनी
रामगढ़, 26 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ के रांची रोड स्थित श्री पारसनाथ जिनालय में गुरुवार को जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान श्री 1008 श्री पारसनाथ के जयंती समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सर्व प्रथम श्री जी की प्रतिमा, कलश का जलाभिषेक कि
अभिषेक करते भक्त


अभिषेक में शामिल भक्त


रामगढ़, 26 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ के रांची रोड स्थित श्री पारसनाथ जिनालय में गुरुवार को जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान श्री 1008 श्री पारसनाथ के जयंती समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सर्व प्रथम श्री जी की प्रतिमा, कलश का जलाभिषेक किया गया। तत्पश्चात शांति धारा करके नित्य पूजन हुआ। उसके बाद श्री जी के बाल रूप का पालना झुलाई हुआ।

इस दौरान समाज के छोटी-छोटी कन्याओं ने सामूहिक नृत्य किया। उसके बाद सामूहिक अल्पाहार राहगीरों में बुंदिया वितरण एवं संध्या काल में महाआरती का आयोजन हुआ। कलश जलाभिषेक का सौभाग्य शिखर चंद बज और जीवनमल जंबु कुमार पाटनी परिवार को शांति धारा का सौभाग्य, हरकचंद विवेक अजमेरा परिवार एवं विनय जैन परिवार तथा माता-पिता बनने का सौभाग्य मैना देवी सेठी परिवार को तथा संध्या आरती के पुण्यार्जक उषा मयंक अजमेरा को प्राप्त हुआ। श्री दिगंबर जैन समाज के सचिव योगेश सेठी ने सभी सदस्यों को जन्म कल्याण की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए उनका आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में कई लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश