Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 26 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट कार्यालय ने य कुलपति प्रो. संजीव जैन के दूरदर्शी नेतृत्व में हाल ही में अतिथि व्याख्यानों की एक अभूतपूर्व श्रृंखला आयोजित की जिसका उद्देश्य इंजीनियरिंग छात्रों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए तैयार करना था।
इस पहल में उद्योग जगत के जाने-माने नेता शामिल हुए जिनमें संदेश कुमार (विप्रो के महाप्रबंधक और वैश्विक भर्ती प्रमुख), आशीष भल्ला (पूर्व-एचसीएल आईटीई और कैंपस प्रमुख), जेडस्केलर के विशेषज्ञ और भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक शामिल थे। इन प्रतिष्ठित वक्ताओं ने उभरती प्रौद्योगिकियों, संगठनात्मक सफलता और कर्मचारी संतुष्टि के बारे में गहन अंतर्दृष्टि साझा की।
इस कार्यक्रम में 150 छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की जिन्होंने विशेषज्ञों से सीधे जुड़ने के लिए इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्रों में भाग लिया। इस अमूल्य अनुभव ने छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान और महत्वपूर्ण दृष्टिकोण प्रदान किया जिससे उन्हें प्रतिस्पर्धी पेशेवर परिदृश्य में आगे बढ़ने में मदद मिली। अपने समापन भाषण में प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी विराज मगोत्रा ने छात्रों को प्रेरित करने और उनका मार्गदर्शन करने के लिए अनुभवी कॉर्पोरेट पेशेवरों को लाने के लिए कार्यालय की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा यह पहल न केवल उनके ज्ञान और कौशल को बढ़ाती है बल्कि उन्हें अपने जुनून को आगे बढ़ाने में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त भी देती है। प्रो. यशवंत सिंह, रजिस्ट्रार; डॉ. राकेश कुमार झा, इसीई के विभागाध्यक्ष; और डॉ. दिनेश कुमार, सीएसआइटी के प्रोफेसर ने विशेष टिप्पणी की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा