वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री ने दी गुरु गोबिंद सिंह के बच्चों को श्रद्धांजलि
गुवाहाटी, 26 दिसंबर (हि.स.)। वीर बाल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरु गोबिंद सिंह के वीर बच्चों और उनकी माता को श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज वह गुरु गोबिंद सिंह जी, उनके छोटे साहिबजादों व माता ग
मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीर।


गुवाहाटी, 26 दिसंबर (हि.स.)। वीर बाल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरु गोबिंद सिंह के वीर बच्चों और उनकी माता को श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज वह गुरु गोबिंद सिंह जी, उनके छोटे साहिबजादों व माता गुजरी जी के बलिदान को श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके अदम्य साहस और बलिदान ने धर्म और मातृभूमि की रक्षा का अमर उदाहरण प्रस्तुत किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस दिन को 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय साहिबजादों के बलिदान को चिरस्मरणीय बनाता है।

उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें साहस, त्याग और धर्मनिष्ठा की प्रेरणा देता है, जो भारतीयता का सच्चा प्रतीक है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश