बरपेटा के सांसद फणीभूषण चौधरी अचानक बीमार
बंगाईगांव (असम), 26 दिसंबर (हि.स.)। असम गण परिषद (अगप) के वरिष्ठ नेता और बरपेटा के सांसद फणीभूषण चौधरी अचानक बीमार हो गए। फिलहाल उन्हें गुवाहाटी के हेल्थ सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, बुधवार की शाम सांसद अचानक अस्वस्थ हो गए
सांसद फणीभूषण चौधरी


बंगाईगांव (असम), 26 दिसंबर (हि.स.)। असम गण परिषद (अगप) के वरिष्ठ नेता और बरपेटा के सांसद फणीभूषण चौधरी अचानक बीमार हो गए। फिलहाल उन्हें गुवाहाटी के हेल्थ सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों के अनुसार, बुधवार की शाम सांसद अचानक अस्वस्थ हो गए। उन्हें तुरंत बंगाईगांव के लोअर असम अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए गुवाहाटी स्थानांतरित कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश