अजरबैजानी सरकार के सूत्रों का दावा- रूसी मिसाइल के कारण हुई कजाकिस्तान में विमान दुर्घटना
अक्तौ (कजाकिस्तान), 26 दिसंबर (हि.स.)। अजरबैजान सरकार के सूत्रों ने गुरुवार को मीडिया में पुष्टि की है कि सतह से हवा में मार करने वाली रूसी मिसाइल के कारण बुधवार को अक्तौ में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूत्रों के अनुसार, ग्रोज
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त


अक्तौ (कजाकिस्तान), 26 दिसंबर (हि.स.)। अजरबैजान सरकार के सूत्रों ने गुरुवार को मीडिया में पुष्टि की है कि सतह से हवा में मार करने वाली रूसी मिसाइल के कारण बुधवार को अक्तौ में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

सूत्रों के अनुसार, ग्रोजी (रूस) के ऊपर ड्रोन हवाई गतिविधि के दौरान फ्लाइट 8432 पर मिसाइल दागी गई और उड़ान के बीच में विमान के बगल में विस्फोट होने से छर्रे यात्रियों और केबिन क्रू को लगे।

बाकू स्थित अंतरराष्ट्रीय आउटलेट एन्यूज़ ने अज़रबैजानी सरकार के सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि मिसाइल को पैंटिर-एस वायु रक्षा प्रणाली से दागा गया था।

रूसी सूत्रों के अनुसार, जिस समय अज़रबैजान एयरलाइंस की उड़ान चेचन्या के क्षेत्र से गुजर रही थी, रूसी वायु रक्षा बल सक्रिय रूप से यूक्रेनी यूएवी को मार गिराने का प्रयास कर रहे थे।

वहीं, जीवित बचे लोगों ने बताया है कि उन्होंने ग्रोज़ी में लैंडिंग के असफल प्रयासों से पहले एक विस्फोट की आवाज़ सुनी थी। इसके बाद अक्तौ में उतरने की कोशिश करने पर विमान टकराकर टूट गया और उसमें आग लग गई।

इस विमान दुर्घटना की आगे की जांच से मिसाइल के दागे जाने की परिस्थितियों, रूस में नजदीकी हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं मिलने और क्षतिग्रस्त विमान के साथ समुद्र पार करने के निर्देश का खुलासा होने की उम्मीद है। दुर्घटनास्थल से ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है और दुर्घटना से पहले की घटनाओं की पुष्टि करने में इसका विश्लेषण महत्वपूर्ण होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय