विकास पटेल की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के जौहर से भागलपुर पहुंचा फाइनल में
अररिया, 26 दिसम्बर (हि.स.)। फारबिसगंज हवाई अड्डा के मैदान में पूर्व क्रिकेटर अमन सिंह राजपूत की स्मृति में आयोजित एएसआर कप सीजन पांच के पहले सेमीफाइनल मैच में गुरुवार को भागलपुर ने बेगूसराय की टीम को 19 रनों से पराजित किया और फाइनल में पहुंचने वाली
अररिया फोटो: मैन ऑफ द मैच का वार्ड विकास पटेल को देते


अररिया, 26 दिसम्बर (हि.स.)।

फारबिसगंज हवाई अड्डा के मैदान में पूर्व क्रिकेटर अमन सिंह राजपूत की स्मृति में आयोजित एएसआर कप सीजन पांच के पहले सेमीफाइनल मैच में गुरुवार को भागलपुर ने बेगूसराय की टीम को 19 रनों से पराजित किया और फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। आज के रोमांचक मुकाबले में भागलपुर के विकास पटेल ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर मैदान में मौजूद हजारों दर्शकों को खूब मनोरंजन किया।नाबाद रहते हुए जहां उन्होंने अपने टीम के सबसे अधिक 37 गेंदों में 68 रन बनाए।वहीं गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 51 रन खर्च कर 4 महत्वपूर्ण विकेट प्राप्त किया।

गुरुवार को एएसआर कप का पहला सेमीफाइनल मैच भागलपुर ड्रीम इलेवन और बेगूसराय के वाईएससीसीबी के बीच खेला गया।बेगूसराय टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए भागलपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अपने 8 विकेट खोकर 179 रन बनाए।भागलपुर की ओर से विकास पटेल ने नाबाद 37 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली।इसके अलावे बादल ने 16 गेंदों पर 17, सुनील नैन के नाबाद 8 गेंदों पर 13,राहुल शर्मा के 14 और विशाल यादव एवं राहुल स्पोर्टन के 12 -12 रनों की पारी के बदौलत 20 ओवर के निर्धारित मैच में अपने 8 विकेट खोकर 179 रन बनाए।भागलपुर का 8 विकेट 112 रन पर ही गिर गई थी।लेकिन नौवें विकेट की साझेदारी में विकास पटेल और सुनील नैन ने नाबाद रहते हुए 67 रनों की साझेदारी टीम को दिया।बेगूसराय की ओर से कासिम ने और ऋषभ सिंह ने दो दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेगूसराय टीम का प्रदर्शन फीका रहा।उनके सभी खिलाड़ी 18.4 ओवर में 160 रन पर ही सिमट गए।बेगूसराय की ओर से आर्थक प्रभात ने 19 गेंदों पर 39 रन और गुड्डू यादव ने 29 गेंदों पर 42 रन बनाए।भागलपुर की ओर से विकास पटेल ने 4 ओवर में 51 रन देकर 4,राहुल शर्मा ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 और प्रदीप श्रीकांडे ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए।इस तरह एएसआर कप के फाइनल मैच में पहुंचने वाली भागलपुर पहली टीम बन गई। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड सहित 51 सौ रूपये की नगद राशि भागलपुर के विकास पटेल को मुख्य अतिथि चुन्ना सिंह और अविनाश सिंह बबलू के द्वारा दिया गया।विकास पटेल को इसके अलावे 11 हजार का भी नगद राशि बल्लेबाजी और गेंदबाजी को लेकर दिया गया।

टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजक भास्कर सिंह के अलावा कुणाल सिंह,विक्की कुमार,राजा कुमार, शिप्पू कुमार,दौलत कुमार,चेतन कुमार,नवल कुमार,प्रिंस कुमार,सोनू कुमार,सज्जन कुमार की भूमिका सक्रिय है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर