​रक्षा मंत्री सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सीएसआर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे
नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 27 दिसंबर को नई दिल्ली में सशस्त्र सेना झंडा दिवस ​पर कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) सम्मेलन के छठे संस्करण की अध्यक्षता करेंगे। पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के अंतर्गत केंद्रीय सैनिक बोर्ड ​
सशस्त्र सेना झंडा दिवस


नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 27 दिसंबर को नई दिल्ली में सशस्त्र सेना झंडा दिवस ​पर कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) सम्मेलन के छठे संस्करण की अध्यक्षता करेंगे। पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के अंतर्गत केंद्रीय सैनिक बोर्ड ​की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्व सैनिकों, विधवाओं और उनके आश्रितों के पुनर्वास, पुनर्स्थापन और कल्याण के लिए उठाए गए प्रयासों पर प्रकाश डालना और इन प्रयासों के लिए सहयोग जुटाना है।

राजनाथ सिंह सशस्त्र सेना झंडा निधि में प्रमुख सीएसआर योगदानकर्ताओं को सम्मानित भी करेंगे। सम्मेलन में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के सचिव डॉ. नितेन चंद्रा, सीएसआर समुदाय के सदस्य, पूर्व सैनिक, रक्षा सेवा कर्मी और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे।

-----------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम