मोतिहारी के अनिकेत को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने किया सम्मानित
पूर्वी चंपारण, 26 दिसंबर (हि.स.)।जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के पचमंदिर चौक निवासी दिनेश कुमार व सरिता देवी के पुत्र अनिकेत राज को उनके उत्कृष्ट पेंटिग के लिए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सम्मानित किया है। उन्होंने अनिकेत को यह सम्मान उत
सम्मानित होने के बाद उपराज्यपाल के साथ अनिकेत


पूर्वी चंपारण, 26 दिसंबर (हि.स.)।जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के पचमंदिर चौक निवासी दिनेश कुमार व सरिता देवी के पुत्र अनिकेत राज को उनके उत्कृष्ट पेंटिग के लिए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सम्मानित किया है।

उन्होंने अनिकेत को यह सम्मान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित महामना मदन मोहन मालवीय इंटर काॅलेज में आयोजित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जयंती पर आयोजित एक समारोह के दौरान प्रदान किया।

उल्लेखनीय है,कि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग के छात्र अनिकेत राज को उक्त समारोह में अतिथि कलाकार के रूप में आमंत्रित किया गया था।जहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अनिकेत राज को कला और संस्कृति के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों व उत्कृष्ट पेटिंग के लिए अंग वस्त्र, माला और पं. मदन मोहन मालवीय की तस्वीर भेंट करके सम्मानित किया।

मौके पर सिन्हा ने अनिकेत की पेंटिंग कला की सराहना करते हुए कहा कि इस आयु में इनकी उपलब्धि प्रेरणादायक है। अनिकेत के अनुभव और प्रयासों से छात्र-छात्राओं को कला के क्षेत्र में काफी लाभ होगा।इस अवसर पर अनिकेत ने समारोह में मौजूद छात्रों को पेंटिंग की तकनीक पर टिप्स दिए और कला के प्रति उनकी रुचि बढ़ाने की कोशिश की।

उन्होंने कहा, आप कभी हार नहीं मानिएगा। यदि आप दिल से हार मान जाते हैं, तो आप कभी आगे नहीं बढ़ सकते। हमेशा सकारात्मक सोच और ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें। छात्रों को उनके आत्मविश्वास और मेहनत के लिए भी प्रेरित किया।

अनिकेत की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता और महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. साकेत रमन, डॉ. उमा यादव और मीडिया विभाग के अन्य छात्र-छात्राओं ने भी अनिकेत को बधाई दी है।वही बातचीत के दौरान अनिकेत ने बताया कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उन्हे जम्मू राजभवन आने का निमंत्रण दिया है। जहां उन्हे लाइव पेंटिंग प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार