अलीपुर चिड़ियाघर के सामने बनेगा 'बिग बाजार', स्वयं‌ सहायता समूहों को मिलेगा बड़ा लाभ
कोलकाता, 26 दिसंबर (हि. स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता को एक नए अंदाज में सजाने-संवारने के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। गुरुवार को कैबिनेट बैठक के बाद उन्होंने बताया कि अलीपुर चिड़ियाघर के सामने एक 'बिग बाजार' बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट स
अलीपुर चिड़ियाघर


कोलकाता, 26 दिसंबर (हि. स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता को एक नए अंदाज में सजाने-संवारने के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। गुरुवार को कैबिनेट बैठक के बाद उन्होंने बताया कि अलीपुर चिड़ियाघर के सामने एक 'बिग बाजार' बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट से न केवल शहर का विकास होगा, बल्कि स्वय सहायता समूहों और स्थानीय व्यवसायों को भी बड़ी मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अलीपुर चिड़ियाघर के सामने एक जगह है, जहां पहले एक्वेरियम था। वह एक्वेरियम वहीं रहेगा, लेकिन उसी स्थान पर एक 'बिग बाजार' भी बनाया जाएगा। इस बहुमंजिला भवन का एक हिस्सा लेदर हब के लिए और दूसरा हिस्सा बंगाल की साड़ियों के विपणन के लिए समर्पित होगा।

उन्होंने आगे बताया कि राज्य के सभी प्रमुख शहरों में एक एकड़ जमीन मुफ्त में 'बिग बाजार' बनाने के लिए दी जाएगी। इन बाजारों की दो मंजिलें स्वनियोजित समूहों के लिए आरक्षित रहेंगी, जबकि अन्य मंजिलों पर दुकानें, सामुदायिक हॉल और सिनेमा हॉल बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि यह योजना कोलकाता के विकास के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगी।

-----

राज्य में बढ़ते रोजगार और निवेश का भरोसा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में निवेश और रोजगार बढ़ाने के अपने संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योगों के विकास के लिए एक सकारात्मक माहौल है। पांच और छह फरवरी को होने वाले विश्व बंग व्यापार सम्मेलन में कई उद्योगपतियों के शामिल होने की उम्मीद है। इससे निवेश की संभावनाएं और भी मजबूत हो रही हैं।

इस परियोजना का उद्देश्य कोलकाता को एक आधुनिक व्यापार केंद्र में तब्दील करना है, जहां लोग न केवल खरीदारी कर सकें, बल्कि सिनेमा और सामुदायिक गतिविधियों का भी आनंद ले सकें।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर