मुख्यमंत्री ने जनता की शिकायतों का किया तत्काल निवारण
- राज्य ‘स्वागत’ में प्राप्त विभिन्न 73 में से 60 प्रस्तुतियों को विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुना तथा निवारण की दिशा में उचित कार्यवाही शुरू की अहमदाबाद, 26 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को राज्य स्तरीय ‘स्वागत’ ऑनलाइन जन
स्वागत कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल शिकायतकर्ता की बात सुनते हुए।


- राज्य ‘स्वागत’ में प्राप्त विभिन्न 73 में से 60 प्रस्तुतियों को विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुना तथा निवारण की दिशा में उचित कार्यवाही शुरू की

अहमदाबाद, 26 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को राज्य स्तरीय ‘स्वागत’ ऑनलाइन जन शिकायत निवारण कार्यक्रम में नागरिकों की शिकायतों-प्रस्तुतियों को प्रत्यक्ष सुना और मौके पर ही उनका निवारण किया। राज्य स्तरीय ‘स्वागत’ में विभिन्न विभागों की लगभग 73 शिकायतें-प्रस्तुतियाँ आई थीं, जिनमें से 60 आवेदनों को विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुना और निवारण की दिशा में उचित कार्यवाही शुरू की। जो 13 शिकायतें मुख्यमंत्री के समक्ष आई थीं, उनमें भी सम्बद्ध विभागों के वरिष्ठ सचिवों, विभागों के प्रमुखों तथा जिला व तहसील प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा तथा विचार-विमर्श कर उनका निवारण किया गया।

हर महीने के चौथे गुरुवार को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय ‘स्वागत’ ऑनलाइन जन शिकायत निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत इस महीने के चौथे गुरुवार यानी 26 दिसंबर को गांधीनगर में राज्य स्तरीय ‘स्वागत’ कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष की गई प्रस्तुतियों में राजस्व, पंचायत, पुलिस, शहरी विकास, शिक्षा, सहकारिता जैसे विभागों से जुड़ी प्रस्तुतियाँ थीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जनता की समस्याओं या प्रस्तुतियों को तत्काल ध्यान में लेकर उनके निवारण के लिए प्रो-एक्टिव अप्रोच अपनाने का सुझाव दिया। श्री पटेल ने राजकोट-अहमदाबाद सिक्स लेन योजना की समीक्षा भी की और राजस्व, सड़क एवं भवन तथा गृह विभागों के अधूरे कार्यों को तेज गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस राज्य स्तरीय ‘स्वागत’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ मुख्यमंत्री के दोनों अपर मुख्य सचिव पंकज जोशी व एम. के. दास, मुख्यमंत्री की सचिव अवंतिका सिंह, विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) डी. के. पारेख एवं सम्बद्ध विभागों के वरिष्ठ सचिव सहभागी हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय