Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मानित होकर जम्मू-कश्मीर का नाम रोशन किया
अनंतनाग, 26 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित होकर गुरुवार को अनंतनाग के एक युवा प्रतिभाशाली अयान सज्जाद ने जम्मू-कश्मीर का नाम रोशन किया है। अयान सज्जाद को उनके सनसनीखेज सूफी गायन के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। भारत में बच्चों के लिए सर्वाेच्च माना जाने वाला यह सम्मान नवाचार, सामाजिक सेवा, शैक्षणिक उपलब्धियों, खेल, बहादुरी और कला में असाधारण उपलब्धियों को मान्यता देता है। कला और संस्कृति के क्षेत्र में अयान की यात्रा प्रेरणादायक से कम नहीं है।
अयान ने अपनी इस असाधारण प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हुए खुद को रचनात्मकता और समर्पण के प्रतीक के रूप में स्थापित किया है। उनका काम न केवल उनकी व्यक्तिगत प्रतिभा को दर्शाता है, बल्कि जम्मू और कश्मीर की जीवंत सांस्कृतिक विरासत को भी दर्शाता है। राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित एक समारोह में आज 17 बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति ने कहा कि पुरस्कार विजेता बच्चों में देशभक्ति के उदाहरण हमारे देश के उज्ज्वल भविष्य में हमारे विश्वास को मजबूत करते हैं।
नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह अयान, उनके परिवार और जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए गर्व का क्षण था। प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों और साथी पुरस्कार विजेताओं की उपस्थिति में अयान ने भारत के राष्ट्रपति से सम्मान प्राप्त किया। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने अयान सज्जाद को बधाई दी। फारूक और उमर ने एक संयुक्त संदेश में अयान की उपलब्धि की सराहना करते हुए इसे जम्मू-कश्मीर के लिए बहुत गर्व का स्रोत बताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनका समर्पण और प्रतिभा पूरे क्षेत्र और उससे आगे के युवा दिमागों को प्रेरित करती रहेगी। ------------------------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह