राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण व रजत पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का स्वागत
मेरठ के मिलेनियम पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई एक दिवसीय राज्यस्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता
राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण व रजत पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का स्वागत


मुरादाबाद, 25 दिसंबर (हि.स.)। मेरठ के मिलेनियम पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई एक दिवसीय राज्यस्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण व रजत पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का बुधवार को आरएसडी स्पोर्ट्स एकेडमी में स्वागत अभिनंदन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 15 से अधिक जिलों के 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

रोलर स्केटिंग के कोच शाहवेज अली ने बताया कि आरएसडी स्पोर्ट्स एकेडमी मुरादाबाद के चार खिलाड़ियों ने 22 दिसंबर को मेरठ में हुई एक दिवसीय राज्यस्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। इसमें सब जूनियर अंडर 11 इनलाइन बालक वर्ग में केवल्य नौटियाल ने स्वर्ण पदक, जूनियर अंडर 14 इनलाइन बालक वर्ग में शुभ सिंघल ने स्वर्ण पदक, सीनियर अंडर 17 में हाइपर बालक वर्ग में कुनाल सैनी ने स्वर्ण पदक व जूनियर अंडर 14 हाइपर बालक वर्ग में राघव विश्नोई ने रजत पदक जीता था। बुधवार को आरएसडी स्पोर्ट्स एकेडमी में एकेडमी में निदेशक डॉ. विनोद कुमार, डॉ. जी कुमार, डॉ. अजय शर्मा एवं डॉ. गरिमा शर्मा द्वारा सभी चारों विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल