Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 25 दिसंबर (हि.स.)। महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कड़ा निर्देश दिए हैं लेकिन मेला प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते मेले के कुछ संत नाराज हैं। वह सुविधा पर्ची एवं जमीन के लिए टहल रहें है लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है। यह बातें बुधवार को अटल अखाड़े से संबद्ध संत स्वामी विष्णुदास महाराज ने मीडिया से वार्ता करते हुए कही।
उन्होंने आरोप लगाया कि वह बीते दस दिन से मेला प्रशासनिक कार्यालय का चक्कर लगा रहें हैं लेकिन उनके कागजात लेकर फेक दिया जा रहा है और उन्हें दौड़ाया जा रहा है। उनका आरोप है कि इससे पूर्व भी कुंभ एवं माघ मेले में अपना शिविर लगाते रहें हैं। इस बार मेला प्रशासन के अधिकारियों की मनमानी के चलते संस्थाओं एवं अखाड़ों के संत कार्यालय का चक्कर लगा रहें है। जब भी आओ कोई अधिकारी मिलता ही नहीं है। मेले का समय इतना कम रह गया है कि उन्हें अभी तक जमीन भी नहीं दी जा सकी। जबकि हम पहले भी शिविर लगाते रहें हैं। मुख्यमंत्री से मेरी मांग है कि मेला प्रशासन में तैनात अधिकारियों पर कड़ाई करें। वह कम से कम सुविधाओं एवं जमीन के लिए आने वाले संतों, महात्माओं की समस्या सुनकर उनकी समस्या का निदान करें। मेला कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी उनका कागज लेकर रख लेते हैं और दौड़ा रहें है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल