Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 25 दिसंबर (हि.स.)।
सोनीपत
पुलिस ने कुंडली बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान लूटपाट की घटना में शामिल फरार ईनामी
बदमाश को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया है। इसकी गिरफ्तारी पर
5 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
पुलिस ने उसे प्याऊ मनियारी के पास जीटी रोड से मुखबिर
की सूचना पर गिरफ्तार किया।
सोनीपत
सीआईए सेक्टर 3 के इंचार्ज रमेश कुमार ने बुधवार को बताया कि वर्ष 2021 में किसान आंदोलन
के दौरान सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर लूट की घटना हुई थी।
इसमें एक बाइक, मोबाइल और
लैपटॉप लूटा गया था। शिकायतकर्ता सोहन निवासी जाखौली ने बताया कि वह ड्यूटी के बाद
बाइक से अपने गांव लौट रहा था, जब तीन युवकों ने उसे रोका। आरोपियों ने तलवार और डंडों
से हमला कर लूटपाट की।
इस मामले
में पहले ही दो आरोपियों गुराशीष और नच्छैतर सिंह उर्फ बीक्का, दोनों तरनतारन निवासियों
को गिरफ्तार किया जा चुका है। तीसरे आरोपी जर्मनजीत की गिरफ्तारी से पुलिस ने मामले
को सुलझा लिया है।
पुलिस
के अनुसार अभी जर्मनदीप का कोई दूसरा आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। वो 12वीं पास है
और किसान आंदोलन मे कुंडली बॉर्डर पर किसानों के धरने में शामिल होने आया था। उसने
शोक पूरा करने के लिए लूट की ये वारदात की थी। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ मे इसके
साथियों के बारे में पता लगाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना